Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics में 109 साल बाद हुआ बड़ा उलटफेर, तैराकी में ब्रिटेन ने रचा दिया इतिहास

Tokyo Olympics में 109 साल बाद हुआ उलटफेर

टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन बड़ा उलटफेर हुआ है। ब्रिटेन एर सदी यानी 100 के बाद तैयारी में गोल्ड मेडल जीता। वहीं चैंपिनय मानी जाने वाली अमेरिकी टीम पोडियम पर भी जगह नहीं बना पाई। ये गोल्ड ब्रिटेन को  पुरुष चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में मिला है। टीम में 200 मीटर फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता टॉम डीन, 200 मीटर के रजत पदक विजेता डंकन स्कॉट, तीन बार के ओलिंपिक पदक विजेता जेम्स गाय और 18 साल के मैथ्यू रिचर्ड्स शामिल थे।

इन चोरों की जोड़ी ने छह मिनट 58.58 सेकेंड से खिताब जीता, हालांकि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने ले चूक गए। अमेरिका ने रोम में 2009 में विश्व चैंपियनशिप में छह मिनट 58.55 सेकेंड का समय लिया था। इसके पहले 1912 के स्टॉकहोम ओलिंपिक खेलों में अमेरिका की महिला टीम 4×100 फ्री रिले में नहीं खेली थी। फिर 1980 मॉस्को गेम्स में सोवियत संघ के अफगानिस्तान में घुसने के विरोध के चलते वे खेले ही नहीं थे। वहीं ब्रिटेन ने 1912 में महिलाओं के 4×100 फ्री रिले के बाद अब जाकर जीत दर्ज की है। हालांकि उसने 1908 लंदन गेम्स में पुरुषों की 4×200 स्पर्धा भी जीती थी।

रिले तैराकी के नतीजे आने के बाद अमेरिका के महान तैराक माइकल फैल्प्स नाराज हैं। फैल्प्स पिछले ओलंपिक तक रिले टीमों का हिस्सा रहे थे। फेल्प्स  टोक्यो एक्वेटिक्स सेंटर में टेलीविजन कमेंटेटर के रूप में मौजूद हैं।