Hindi News

indianarrative

शिमला से ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने विराट कोहली को भेजा बधाई संदेश और ‘पहड़ों की रानी’ की सड़कों पर दौड़ाई बाइक

शिमला में कैप्टन कूल धोनी

उधर, इंग्लैण्ड के न्यू साउथेंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप के फाइनल में कप्तानी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी के सबसे ज्यादा टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ा तो धोनी ने शिमला में गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेते हुए वहीं से अपने चीकू (विराट कोहली) को बधाई संदेश भेजा। धोनी की शिमला यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथबाइक चलाते हुए और अपने फैंस के साथ पोज़ करते दिख रहे हैं।

धोनी शिमला के मेहली स्थित होम स्टे व्हाइट हेवन में सपरिवार रुके हैं। कैप्टन कूल के रूप में मशहूर धोनी के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं।

धोनी ने शिमला में कई प्रशंसकों संग फोटो खिंचवाए और ऑटोग्राफ भी दिए। शिमला के मेहली स्थित बैट कम्पनी डीए स्पोर्ट्स के संचालक वीनू दीवान भी धोनी से मिलने पहुंचे। 20 मिनट की मुलाकात के दौरान उन्होंने धोनी को शिमला में बने चार क्रिकेट बैट भेंट किए। धोनी ने इन बैटों को पसंद करने के साथ कहा कि ये बहुत अच्छे बने हैं, लेकिन वे थोड़ा राउंड शेप बैट से खेलते हैं। धोनी ने कहा कि शिमला में भी बैट बनने शुरू हो गए ये पहाड़ के खिलाड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।