Hindi News

indianarrative

फिर देखने को मिलेगी गेल-रसेल की तूफानी पारी, इस दिन शुरू होगा CPL 2021

फिर देखने को मिलेगा गेल-रसेल की तूफानी पारी

कोरोना वायरस महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी है। जल्‍द ही टी20 क्रिकेट का एक और घमासान शुरू होने जा रहा है, जिसमें क्रिकेट फैंस को आंद्रेस रसेल, क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड जैसे धुरंधर बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिलेगा। इन मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया।

वेस्टइंडीज ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम चुनी, जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और कायरन पोलार्ड जैसे विस्फोटक खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही इस टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी शामिल किये गए हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैंय़ यही नहीं टीम में तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स को भी जगह मिली है।

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक कैरिबियाई प्रीमियर लीग का नौवां सीजन 28 अगस्‍त से शुरू होगा। करीब एक महीने तक चलने वाली लीग का खिताबी मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिर्फ दो स्‍थानों पर ही लीग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सेंट किट्स और नेविस के नामों को अंतिम रूप दिया गया है।

जहां तक बात कैरिबियन प्रीमियर लीग की बढ़ती लोकप्रियता की है तो इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2020 में लीग की कंबाइंड व्‍यूअरशिप 523 मिलियन थी जो साल 2019 के मुकाबले 67 प्रतिशत ज्‍यादा थी। कैरिबियन प्रीमियर लीग में छह टीमें हिस्‍सा लेंगी। गत चैंपियन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने लीग शुरू होने से पहले प्रवीण तांबे, टिम सीफर्ट, फवाद अहमद और आमिर जांगू को रिलीज कर दिया है। टीम ने दिनेश रामदीन को अपने साथ जोड़ा है। वहीं सेंट लूसिया जूक्‍स ने सात खिलाडि़यों को बरकरार रखने का फैसला किया है। टीम पिछले सात अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर रही थी।

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान डेरेन सैमी इस साल सीपीएल में हिस्‍सा नहीं लेंगे। जूक्‍स के कप्‍तान सैमी ने इस साल बतौर खिलाड़ी लीग में हिस्‍सा लेने की बजाय टीम के साथ जुड़े रहकर युवा क्रिकेटरों को तराशने का फैसला किया है।