Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड पर अश्विन का कहर, आधी टीम लौटी पवेलियन

ind vs eng, team india

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में भारत मजबूत स्थिति में है। 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन है। पोप 13 और फोक्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। आर अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है।

दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन लंच तक 26 ओवर का खेल हुआ जिसमें कुल 68 रन बने और 8 विकेट गिरे। इसमें 39 रन 4 विकेट खोकर इंग्लैंड ने बनाए। तो 29 रन पर 4 विकेट भारत के नीचले क्रम के गिरे। चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 329 रन पर खत्म हो गई। दूसरे दिन भारत ने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया था। लेकिन, सिर्फ 29 रन और जोड़कर बाकी के 4 विकेट गिरा दिए।

ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोका। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।