Hindi News

indianarrative

दूसरी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया, विराट कोहली क्रीज पर टिके

virat kohli, ind vs eng

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत दूसरी पारी में बुरी तरह से फंस गया है। भारत ने तीसरे दिन दूसरी पारी में अब तक 5 विकेट खो दिए हैं। इस तरह उसे दूसरी पारी में 6 बड़े झटके लग चुके हैं। भारत को छठा झटका अक्षर पटेल के तौर पर लगा, जो मोइन अली का शिकार बने। कप्तान विराट कोहली अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं।

भारत के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी केवल 134 रन पर ही सिमट गई। इस तरह उसे 195 रन की बड़ी बढ़त फर्स्ट इनिंग में हासिल हुई। अब उसकी कुल बढ़त 300 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में भारत दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ फ्रंटफुट पर दिख रहा है।

भारत की दूसरी पारी लड़खड़ा गई। टीम का टॉप ऑर्डर 100 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गया। कप्तान कोहली को छोड़ ऊपर का कोई बल्लेबाज तीसरे दिन की पिच पर जमता नहीं दिका था। विराट दूसरी इनिंग में भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित के बनाए 26 रन को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ बन रही उनकी साझेदारी भी दूसरी पारी में अब तक कि सबसे बड़ी पार्टनरशिप में बदलती दिख रही है।