आईपीएल का दूसरा फेज बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। 19 सितंबर को चेन्नई और मुंबई के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पसीना बहा रही है। कप्तान धोनी यूएई में लगातार प्रैक्टिस सेशन कर रहे हैं। इस बीच न्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें धोनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
सीएसके ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें धोनी यॉर्कर गेंद पर अपना पसंदीदा हेलीकॉप्टर शॉट लगाते दिख रहे हैं। इसके अलावा धोनी ने दीपक चाहर की गेंद पर कवर्स के ऊपर से शानदार चौका भी जड़ा। बता दें कि कि पिछला सीजन धोनी और चेन्नई के लिए बेहतर नहीं रहा था। धोनी ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में महज 25 की औसत से 200 रन ही बनाए थे। वहीं आईपीएल 2021 के पहले हाफ की बात करें तो इसमें भी धोनी ने अपने फैंस को निराश किया है। धोनी के बल्ले से सिर्फ 37 रन ही निकले हैं। ऐसे में ये वीडियो देखकर लग रहा है कि वो एक बार फिर से अपने पुराने रंग में दिख सकते हैं।
Erictainment -Just for laughs 😁#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/SOAsiSuWKG
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) September 14, 2021
आईपीएल में मुबंई इंडियंस ने पहले हाफ में अपने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। वो प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं आईपीएल 14 में चेन्नई ने धमाकेदार वापसी की और वो मौजूदा प्वॉइंट टेबल में टॉप की टीम डीसी से सिर्फ दो अंक पीछे है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं।