Hindi News

indianarrative

चीन के पूर्व PM झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला टेनिस स्टार लापता, ‘ईमेल’ पर गहराया शक

courtesy google

चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के लापता होने की खबर सामने आ रही है। चीन की मशहूर टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने सनसनीखेज आरोप से पूरे देश में भूचाल ला दिया था। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस डबल्स प्लेयर का खिताब अपने नाम पर चुकीं शुआई ने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया साइट 'वीबो' पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि झांग ने उनका 3 साल पहले अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। इस पोस्ट से खेल जगत में बवाल मच गया था।

यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़: नक्सलियों के चंगुल से अपने पति को भगा ले गई पत्नी, हिम्मत ऐसी कि देखता रह गया पूरा गांव

हालांकि, वीबो ने कुछ ही देर में पोस्ट का हटा दिया था और अब खबर आ रही है कि पेंग का दो हफ्ते से लापता है। जिसके चलते महिलाओं की टेनिस असोसिएशन ने चीन से मामले की जांच करने की अपील की है। 35 वर्षीय शुआई ने झां पर आरोप लगाया था कि 75 वर्षीय पूर्व उप-प्रधानमंत्री, जो पार्टी की सर्व-शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य थे, उन्होंने 3 साल पहले यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। दो बार की ग्रैंड स्लैम युगल चैम्पियन ने यह दावा किया था कि 7 साल पहले उनके अवैध संबंध थे, जिसको लेकर वह सीरियस थे।

यह भी पढ़ें- तीसरे विश्व युद्ध की हो रही तैयारी, दो देशों की 'दुश्मनी' दुनिया पर पड़ेगी भारी

पेंग ने 1600 शब्दों का एक पोस्ट में लिखा था- 'आपको (झांग गाओली) मेरे पास वापस क्यों आना पड़ा। आप मुझे यौन संबंध बनाने के लिए घर ले गए? हां, मेरे पास कोई सबूत नहीं हैं और ऐसा होना असंभव भी था। मैं बयां नहीं कर सकती कि कितनी डरी हुई थी। मैंने कितनी बार खुद से पूछा- क्या मैं अब भी एक इंसान हूं? मैं चलती-फिरती लाश की तरह महसूस करती। वह मुझसे प्यार का अभिनय कर रहा था, कौन-सा व्यक्ति असली है?' इन आरोपों पर झांग की ओर से कोई जवाब नहीं आया। साल 2018 में उपप्रधानमंत्री के रूप में रिटायर हुए। लापता होने की खबर के बाद चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन को एक इमेल मिला है, जिसमें लिखा है- 'मैं अभी घर पर आराम कर रही हूं और सब कुछ ठीक है।'