साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई चौथे टी-20 मैच में कैरेबियाई टीम ने बाजी मार ली है। शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज ने मैच को 21 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली, जबकि ड्वेन ब्रावो ने चार विकेट झटके। पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद चौथे टी-20 में क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई।
गेल भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन उन्होंने अपने बॉलिंग स्पैल की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर हर किसी को हैरान कर दिया। पहली बॉल पर विकेट मिलने के बाद गेल अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Chris Gayle aged 41 taking wickets and doing cartwheels 😁 pic.twitter.com/x0P0A0hyMX
— Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket) July 1, 2021
दरअसल, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दिलेरी दिखाते हुए क्रिस गेल को साउथ अफ्रीका पारी का दूसरा ओवर डालने को दिया। बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके गेल ने गेंद से अपने कप्तान को बिलकुल निराश नहीं किया और अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर रिजा हेंड्रिक्स को पवेलियन की राह दिखाई। हेंड्रिक्स गेल के खिलाफ बड़े शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। हेंड्रिक्स का विकेट मिलने के बाद यूनिवर्स बॉस बीच मैदान पर ही कार्टविल करते नजर आए। गेल का सेलिब्रेशन करने का यह अंदाज फैन्स को काफी रास आया। वहीं, डेल स्टेन ने भी गेल की कूल अंदाज की तारीफ की। स्टेन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'क्रिस गेल सबसे कूलेस्ट क्रिकेटर हैं।'