Hindi News

indianarrative

हॉकी खिलाड़ी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, ललित उपाध्याय ने योगी को लेकर कही बड़ी बात

भारतीय हॉकी खिलाड़ी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

भारत के दशकों के बाद टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीता है। इस टीम के सदस्य रहे यूपी के  फॉरवर्ड प्लेयर ललित उपाध्याय से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर आए थे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया। इस दौरान सर्किट हाउस में भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्लेयर ललित उपाध्याय से भेंट की।

ललित कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं और 11 अगस्त को ही टोक्यो में पदक जीतकर वाराणसी वापस आए हैं। सर्किट हाउस में सीएम योगी ने करीब आधे घंटे तक ललित से बातचीत की। इस दौरान ललित के साथ उनके पिता भी मौजूद रहे। ललित उपाध्याय पूरे उत्तर प्रदेश के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने में सफल हुए हैं। भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी 8 महीनों से अपने घर से दूर रहकर ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे और उनका यह संघर्ष रंग लाया। 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता।

हॉकी के खिलाड़ी ललित सोमवार को काशी पहुंचे और सबसे पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस से बात की। ललित ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री की तारीफ की। उन्होंने ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से काफी प्रोत्साहन मिल रहा है।