Hindi News

indianarrative

PSL 2021: कोलिन मुनरो की तूफानी पारी ने 10 ओवर में खत्म किया मैच, 17 गेंदों में ठोके 78 रन

कोलिन मुनरो की तूफानी पारी ने 10 ओवर में खत्म किया मैच

पाकिस्तान सुपर लीग 2021का 18वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में क्वेटा को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कोलिन मुनरो ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। कोलिन मुनरो ने 36गेदों में 12चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 90रन की पारी खेली। उन्होंने 78रन केवल 17गेंदों में ही बना लिया। इससे उनकी टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 10विकेट की जबरदस्त जीत दर्ज की।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स से मिले 133रन के लक्ष्य को टीम ने महज 10ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पावरप्ले के दौरान ही 97रन बना दिए थे जो कि पाकिस्तान सुपर लीग में रिकॉर्ड है। मनरो के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा  27गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 49रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान सुपर लीग में इससे पहले कभी शतकीय साझेदारी के दौरान इससे तेज रन नहीं बने। इनमें मनरो ज्यादा खतरनाक रहे, उन्होंने महज 20गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के से अर्धशतक ठोक दिया था। इसके बाद अगली 16गेंदों पर 40रन उड़ाए और 90रन बनाकर नाबाद रहे। मुनरो ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत से इस्लामाबाद की टीम आठ अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों ने 137 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत तक पहुंचा दिया। इस दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। 90 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले कॉलिन मुनरो को प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड दिया गया।