Hindi News

indianarrative

CWG 2022: निखत जरीन के गोल्डन पंच समेत इंडिया ने झटके 14 मैडल, क्रिकेट में ‘खूब लड़ीं मर्दानीं’ आखिरी दिन 5 गोल्ड निशाने पर

निखत जरीन समेत तीन बॉक्सरों ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को भारतीय मुक्केबाजों ने खास बना दिया। तीनों मुक्केबाज निखत जरीन, नीतू गंघास और अमित पंघाल ने भारत के लिए गोल्ड जीता। निखत जरीन ने 48-50 किलो फ्लाईवेट कटेगरी में गोल्ड जीता है। इससे पहले कुश्ती में भारत को 3 गोल्ड मिले थे। दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीता है। क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था। इस तरह से महिला टीम ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम कको रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 161 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 152 रन बनाकर सिमट गई। गोल्ड मेडल तो नहीं आ सका लेकिन, भारतीय टीम ने अपनी पूरी कोशिश की। कुल मिलाकर रविवार का दिन बेहद ही भारत के लिए खास रहा।

भारत के लिए रविवार 7 अगस्त का दिन बॉक्सिंग और एथलेटिक्स के लिहाज से काफी अच्छा रहा। बॉक्सिंग में भारत ने चार फाइनल में से तीन गोल्ड और एक सिल्वर जीत देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। वहीं, एथलेटिक्स में सबको चौंकाते हुए ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर हासिल कर लिया। एथलेटिक्स से कुल 4 मेडल रविवार को आए, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज था।

इनके अलावा टेबल टेनिस से भी एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज आया, जबकि हॉकी से ब्रॉन्ज और क्रिकेट से सिल्वर मिला। बैडमिंटन में भारत ने दो ब्रॉन्ज हासिल किए, जबकि 3 फाइनल पक्के हुए। टीटी में भी अचंता शरत कमल ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस तरह कुल 5 गोल्ड लेकर भारत के खाते में अब 18 गोल्ड हो गए हैं। रविवार को लगातार आए गोल्ड के चलते एक वक्त भारत ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया था, लेकिन कीवियों ने फिर वापसी की।

आज 5 गोल्ड पर नजर

गेम्स के आखिरी दिन सोमवार 8 अगस्त पर भारत के खाते में 5 गोल्ड और आ सकते हैं। बैडमिंटन में महिला सिंगल्स, पुरुष सिंगल्स और पुरुष डबल्स के फाइनल में गोल्ड जीतने का मौका है। साथ ही टीटी का फाइनल भी है। देश की निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के पुरुष हॉकी फाइनल पर है, जहां भारत ऑस्ट्रेलिया के लगातार 6 बार चैंपियन बनने के सिलसिले को खत्म करना चाहेगा।

अब तक भारत के खाते में आए मेडल

18 स्वर्ण

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला

15 रजत

संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर

22 कांस्य

गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।