Hindi News

indianarrative

CWG 2022: कप्तान हरमनप्रीत के आउट होते ही पलट गया पूरा मैच, सिल्वर से ही करना पड़ा संतोष

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत से करना पड़ा संतोष

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल हुई महिला क्रिकेट टीम के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली है और टीम इंडिया को रजत से ही संतोष करना पड़ा है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रनों से हरा दिया है। इस तरह राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शुरु हुए महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता है। आईए दोनों टीमों के खेल पर नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान मेग लेनिंग ने 26 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 152 रन पर सिमट गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की पारी खेली। वहीं, जेमीमा रॉड्रिग्स ने 33 रन की पारी खेली। हरमप्रीत ने 34 गेंदों में इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्रुप स्टेज में भी हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अर्धशतक लगाया था। हालांकि, उनकी यह पारी कोई काम नहीं आ सकी।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करऩे उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही। नौ रन के कुल स्कोर पर एलिसा हिली आउट हो गई। हालांकि, इसके बाद बेथ मूनी और कप्तान मेग लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका राधा यादव ने दिया। उन्होंने शानदार थ्रो पर लेनिंग को रन आउट किया। लेनिंग 26 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। तीसरा झटका ताहिला मैग्राथ के रूप में लगा। वहीं, भारत की ओर से रेणुका सिंह और स्नेए राणा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, दीप्ति और राधा को एक-एक  विकेट मिला।

भारत की पारी

भारत की भी शुरुआत खराब रही। 22 रन तक स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा आउट हो चुकी थी। मंधाना 6 रन और शेफाली 11 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। पहला अर्धशतक भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप मैच में बनाया था। हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। हरमनप्रीत को गार्डनर ने मूनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद मैच एकबार फिर पलटा और भारत वापसी नहीं कर सकी। लेकिन, भारत की महिला खिलाड़ियों ने अपनी पूरी कोशिश की।