Hindi News

indianarrative

Copa America Final: पूरा हुआ मेसी का सपना, 28 साल बाद एंजल डि मारिया के गोल से जीता अर्जेंटीना

Copa America Final

अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2021 जीत लिया है। फाइनल में अर्जेंटीनी टीम ने  ब्राजील को 1-0 से हराया। टीम करीब 28 साल बाद चैंपियन बनी है। पिछली बार उन्होंने यह खिताब 1993 में जीता था। स्टार स्ट्राइकर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनी टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह मेसी का पहला इंटरनेशनल ट्रॉफी भी है। एंजल डि मारिया ने 21वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा।

अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी के लिए खास तौर पर यह खिताब काफी मायने रखता है, जिन्होंने क्लब फुटबॉल में तो कई खिताब जीते हैं लेकिन अपने देश के लिए वह कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाए।

 

1993 के बाद से अर्जेंटीनी टीम 4 बार कोपा अमेरिका फाइनल और 1 बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। मेसी का यह पहला मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) कप भी है। वहीं, ब्राजील अब तक 9 बार कोपा अमेरिका जीत चुकी है। टीम ने पिछली बार 2019 में कोपा अमेरिका जीता था। फाइनल में दुनिया के 2 बेस्ट फॉरवर्ड नेमार और मेसी आमने-सामने थे।

मुकाबले के दौरान शुरू से ही दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। शुरुआत से ही एक दूसरे पर हावी होने की जोर आजमाइश चलती दिखी। अर्जेंटीना ने इसका फायदा मैच के शुरुआती मिनटों में ही उठा लिया। खेल अभी पहले हाफ के 22वें मिनट में ही था कि अर्जेंटीना ने ब्राजील के पोस्ट पर गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली। अर्जेंटीना के लिए ये गोल डि मारिया ने दागा। इसके बाद मैच के पहले हाफ में फिर एक भी गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में ब्राजील ने बराबरी की पूरी कोशिश की। 52वें मिनट में उसने गेंद को अर्जंटीना के गोलपोस्ट में भी डाला पर रेफरी ने उसे ऑफ साइड करार दे दिया। इसके बाद मैच में और कोई बड़ी हरकत नहीं हुई। और, इस तरह अर्जेंटीना ने 1-0 से हराते हुए कोपा अमेरिका में ब्राजील की बादशाहत को खत्म कर दिया। वो इस टूर्नामेंट का नया चैंपियन बना।