Hindi News

indianarrative

Copa America final: कोपा अमेरिका फाइनल में टकराएंगे दो जिगरी यार, चरम पर होगी दीवानगी जब आमने-सामने होंगे मेसी और नेमार

Copa America final

फुटबॉल प्रेमियों के लिए कल का दिन खास होने वाला है। खास इसलिए क्योंकि कल दुनिया की दो दिग्गज फुटबॉल टीम कोपा अमेरिका के फाइनल में भिड़ेंगी। इस मैच में आमने-सामने होंगे मेसी और नेमार। बार्सिलोना के लिए एक-साथ खिताब जीतने वाले दो दोस्त लियोनल मेसी और नेमार कोपा अमेरिका में अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना और ब्राजील को चैंपियन बनाने के लिए एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। यह पहली बार होगा कि मेसी और नेमार किसी खिताबी मुकाबले में टकराएंगे।

ये फाइनल मुकाबला ब्राजील के माराकाना स्टेडियम पर रविवार तड़के खेला जाएगा। मेसी के लिए अर्जेंटीना को कोई खिताब जिताने का ये आखिरी मौका होगा। यह मेसी का पांचवां प्रमुख फाइनल होगा और वह इस बार हर हाल में ट्रॉफी चूमना चाहेंगे। मेसी 2007, 2015, 2016 कोप अमेरिका और 2014 विश्व कप के फाइनल में हारने वाली अर्जेंटीना टीम का हिस्सा रहे हैं।

ब्रजील की टीम भी इस मैच के लिए तैयार है। ब्राजील ने पेरू को 1-0 से हराकर इस बार फाइनल में जगह बनाई तो नेमार ने कहा कि वह अर्जेंटीना से फाइनल खेलना चाहते हैं। बार्सीलोना के लिए एक साथ चैम्पियंस लीग जीत चुके नेमार और मेसी अच्छे दोस्त हैं। ब्राजील ने जब भी कोपा अमेरिका की मेजबानी की हर बार चैंपियन बना। यह छठा मौका है जब वह मेजबानी कर रहा है और फाइनल में भी पहुंचा।

भविष्यवाणियां तो वैसे ज्योतिषी करते हैं। पर आंकड़े कहते हैं कि कोपा अमेरिका 2021  के फाइनल में ब्राजील का पलड़ा भारी है।  कोपा अमेरिका में आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के सेमीफाइनल में भिड़ीं थीं, जिसमें ब्राजील ने अर्जेंटीना को 2-0 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी। इस मैच में गैब्रियल जीसस और रोबर्टो फर्मिनो ने ब्राजील के लिए गोल दागे थे।

वैसे मैच को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने आनलाइन बैठक में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज से कहा,‘मुझे पता है कि नतीजा क्या होगा। 5-0 ।’ इस पर फर्नांडिज हंसकर रह गए।