Hindi News

indianarrative

कमिंस के बाद ब्रेट ली आए आगे, बोले- इंडिया मेरा दूसरा घर ऑक्सीजन के लिए दान में दिए बिटक्वाइन

Brett Lee Donated 41 Lakh Rupees For Oxygen Supply In Indian

कोरोना का कहर भारत में बेहद ही खतरनाक होते जा रहा है। ऐसे में ना तो अस्पताल में बेड खाली है और ना ही ऑक्सीजन। जिसके लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। लेकिन कोरोना का संक्रमण इतना बढ़ता जा रहा है कि इसे काबू कर पाना मुश्किल होते जा रहा है। ऐसे में कई महान हस्तियों ने भारत को मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। कई देश अपने स्तर पर भारत की मदद कर रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर पैट कमिंस ने ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सक सामानों के लिए एक बड़ी रकम डोनेट की थी। उनके बाद अब ब्रेट ली ने 41 लाख रुपए डोनेट किया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मंगलवार को भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए 1 बिटकॉइन (करीब 41 लाख रुपये) डोनेट करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं ब्रेट ली ने भारत के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए इसे अपना दूसरा घर बताया है। इस वक्त वो आईपीएल के लिए भारत में ही हैं। ब्रेट ली से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस में भारत की मदद के लिए 50,000 डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) डोनेट करने का ऐलान किया था।

 

ट्विटर पर लिखा भावुक मैसेज

ट्वीटर पर भारतीय लोगों के लिए एक भावुक मैसेज शेयर करते हुए ब्रेट ली ने लिखा कि, 'भारत मेरे लिए हमेशा दूसरे घर की तरह है। मेरे प्रोफेशनल करियर के दौरान और रिटायरमेंट के बाद यहां के लोगों से जो प्यार मिला है, उसकी वजह से मेरे दिल में इस देश के लिए खास जगह है। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात देखकर बहुत दुख होता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह एकजुट होने का समय है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।'

कोरोना से सावधानी बरतने के लिए लोगों से की अपील

इसके साथ ही ब्रेट ली ने इस मुश्किल समय में अपनी ड्यूटी निभाने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों से घर पर रहने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने पैट कमिंस की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की पहल करने की तारीफ की।