Hindi News

indianarrative

Cricket News: 100 गेंद 3 रन, फिर भी मैच का हीरो बना यह खिलाड़ी

100 गेंद 3 रन फिर भी मैच का हीरो बना यह खिलाड़ी

वैसे तो आमतौर पर क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों ने छक्के, चौके, विकेट, ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने ज्यादा गेंदों पर कम रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। काउंटी चैम्पियनशिप में सरे और हैम्पशर के बीच मैच के दौरान सरे की ओर से खेल रहे हाशिम अमला ने पहली 100 गेंदों में मात्र 3 रन और कुछ 278 गेदों में 37 रन बनाए। इतने कम रनों के बाद भी उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। साउथम्पटन के रोस बाउल मैदान पर अमला पूरे दिन गेंदबाजों के सामने खड़े रहें। यहां तक की उन्होंने अपनी इसी धीमी पारी के बदौलत मैच को ड्रॉ भी करा दिया है।

हैम्पशर ने खड़ा किया विशाल स्कोर

पहले बैटिंग करते हुए हैम्पशर ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 213 गेंद पर 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 174 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरी ओर, बड़े स्कोर के दबाव में सरे की पहली पारी में सिर्फ 72 रनों पर ढह गई। इस पारी में भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर हाशिम अमला का रहा। उन्होंने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।

इस मौच को जितना के लिए हैम्पशर ने पूरा जो लगा दिया, लेकिन हाशिम अमला को टस से मस न कर सकी। सरे के बल्लेबाजों को एक के बाद एक हैम्पशर के गेंदबाजों आउट करते गए और निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। यह देखते हुए हाशिम अमला को समझ आ गया था कि अब रन नहीं, बल्कि अधिक से अधिक समय मैदान पर टिके रहने की जरूरत है, जिसके बाद उन्होंने वही किया।

 

हाशिम ने बेहद धीमी पारी खेली उन्होंने शुरुआती 100 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए। जब मैच ड्रॉ घोषित हुआ तो उनके नाम 278 गेंद में 5 चौके की मदद से सिर्फ नाबाद 37 रन थे। वह टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। सरे ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 122 रन बनाए। अमला ने इसके साथ ही अपनी उस पारी की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 244 गेंद में सिर्फ 25 रन बनाए थे।

तोड़ दिया यह रिकॉर्ड

बता दें कि, किसी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 रन से कम स्कोर बनाने के लिए उन्होंने सबसे अधिक गेंदें खेलीं। इससे पहले यह रेकॉर्ड ट्रैवर बैली के नाम था। उन्होंने 1953 में खेले गए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में 277 गेंदों में 38 रन की पारी खेली थी। यह मैच लीड्स में खेला गया था