Hindi News

indianarrative

CPL 2021: मैदान पर आई चौके- छक्कों की आंधी, गेल के साथ उतरे बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर ठोके 86 रन

CPL 2021

बल्लेबाज जब अपने रंग में होता है तो फिर गेंदबाज बस पानी भरते नजर आते हैं। खास कर के टी20 फॉर्मेट में तो बल्लेबाजों का ही बोलवाला है। हालांकि इस प्रारुप में भी शतक बनना बड़ी बात है। गेम इतनी फास्ट होती है कि एक गलती आपको मैच हरा सकती है। दरअसल वेस्टइंडीज में CPL चल रहा है। इसके एक मैच में वेस्टइंडीज के एविन ने तबाही मचा दी है। 29 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने CPL 2021 में नाबाद शतकीय पारी खेली।

मुकाबला था ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच। इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उनके बाद नीचले क्रम में सुनील नरेन ने 33 रन की पारी खेली। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ड्रेक्स और जैगेसर रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट लिए।

160 रनों का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत अच्छी रही गेल ने रन बनाए पर वो अपने रंग में नहीं दिखे। टीम का पहला विकेट 67 रन पर गिरा, जब गेल का खेल बिगड़ा। हालांकि, गेल बेशक ना अपनी बल्लेबाजी का गियर बदल सके हों पर ओपनिंग में उनके जोड़ीदार एविन लुईस ने ये काम बखूबी किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस ने मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी खेली। ये T20 में उनका 5वां शतक है।

अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 11 छक्के जमाए। यानी 102 रन की अपनी पारी में उन्होंने 86 रन सिर्फ 16 गेंदों पर बाउंड्रीज के जरिए बनाए। लुईस के आतिशी शतक के दम पर पैट्रियट्स ने ये मुकाबला 32 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पैट्रियट्स ने ट्रिनबागो को सिर्फ रौंदा ही नहीं बल्कि इसके साथ खुद के लिए सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया।