Hindi News

indianarrative

Cricket Ind vs Eng: इंट्रा-स्क्वाड मैच में विराट कोहली के इस हैरत अंगेज करतब को देख कर आप भी उंगली दबा लेंगे, BCCI ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली की घातक गेंदबाजी

इंग्लैण्ड में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच की एक झलक बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर शेयर की है। जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो में कोहली ने केएल राहुल को एक खतरनाक इनस्विंग डाली। कोहली की यह गेंद देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले साउथहैंपटन में इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है।

यह मैच विराट कोहली और केएल राहुल की अगुवाई में दो टीमों को तैयार कर खेला जा रहा है। आमतौर पर हम विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में उन्होंने भी अपने हाथ खोले और गेंद को स्विंग करवाने की कोशिश की।

बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन में कप्तान बनाम कप्तान। आपको क्या लगता है कि आगे क्या हुआ?" पोस्ट में तीन विकल्प भी दिए गए थे- स्ट्रेट-ड्राइव, डिफेंस, LBW। कोहली के इस वीडियो को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में या फिर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी कर सकते हैं।

इस इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दो भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। पंत ने जहां 94 गेंदों पर 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 85 रन बनाए। दोनों टीमों का नेतृत्व विराट कोहली और केएल राहुल कर रहे हैं, जिसमें पहली टीम के सभी बल्लेबाज एक तरफ और दूसरी तरफ नियमित गेंदबाज हैं। दूसरी टीम में राहुल, रिद्धिमान साहा और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी हैं।