इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यूएई के दो खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के दोषी पाए जाने पर आईसीसी ने यह फैसला लिया है। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय सट्टेबाज के साथ मिलकर अपने देश में टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड के मैच को फिक्स करने की कोशिश में थे। इस बात को उन्होंने खुद स्वीकार किया है।
यूएई के आमिर हयात और अशफाक अहमद को पिछले साल आईसीसी के एंटी करप्शन के पांच नियमों के उल्लंघन का आरोपी पाया गया था। इनके ऊपर यूएई में 2019 में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पैसा या गिफ्ट लेकर मैच के नतीजे को प्रभावित करने का आरोप लगा था। इसके बाद आईसीसी ने उन्हें उसी समय सस्पेंड कर दिया था। लेकिन अब उन्हें मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने दोनों क्रिकेटरों को 13 सितंबर 2020 को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया था। आईसीसी ने एक रिलीज में बताया कि एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने इन क्रिकेटरों को पांच अपराधों में दोषी पाया है और उन्होंने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
UAE players – Amir Hayat and Ashfaq Ahmed – have been banned from all cricket for eight years after being found guilty of breaching the ICC Anti-Corruption Code. https://t.co/673BapHN2P
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 1, 2021
बताते चलें कि, पाकिस्तान के लाहोर में जन्में आमिर हयात यूएई की ओर से क्रिकेट खेले हैं। हयात ने यूएई के लिए नौ वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में 11 टी20 में छह विकेट लिए हैं। अशफाक भी पाकिस्तान के लाहौर में जन्में और यूएई के लिए खेले हैं। अशफाक ने यूएई के लिए 16 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 21.50 की औसत से 344 जबकि टी20 में 238 रन बनाए हैं।