कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर आईपीएल 2021 (IPL) पर देखने को मिला था। कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेल को बीच में स्थगित करना पड़ा। अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यानी दूसरे हाफ की घोषणा की जा चुकी है, जो 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। इस बीच दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। खबरों की माने तो अब दर्शकों को मैदान पर जाकर आईपीएल के मैच को देखने की अनुमति मिल सकती है। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी दर्शकों को एंट्री मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमिराट्स क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेट्री जनरल मुबाशीर उस्मानी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, बोर्ड इस बारे में अधिकारियों से बात करेगा और इसकी अनुमति मांगेगा। इसके बाद बीसीसीआई और आईसीसी से बातचीत की जाएगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मेजबान होने के नाते ईसीबी संबधित अधिकारियों से लगातार बात करेगी कि फैंस के अप्रूवल के लिए कौन-कौन से प्रोटकॉल का पालन करना होगा। इसके बाद हम बीसीसीआई और आईसीसी से भी बात करेंगे कि वो क्या चाहते हैं। हम चाहते हैं कि एमिराट्स में जितने भी क्रिकेट के फैन हैं उन्हें मैदान में जाकर मैच देखने का मौका मिले।
कोरोना महामारी के दौरन रद्द हुए आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। पिछले साल भी यूएई में ही आईपीएल का आयोजन हुआ था और काफी सफल रहा था। इसके साथ ही, आईपीएल के बाद यूएई में ही टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा। इन दोनों ही टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर करेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरुआत करेंगे। लीग चरण के मैचों की समाप्ति 8 अक्टूबर तक हो जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे और 15 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट की समाप्ति हो जाएगी।