बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को ढाका प्रीमियर लीग (DPL 2021) के तीन मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान स्टंप पर पैर मारते हुए नजर आए। यही नहीं, उन्होंने अंपायर्स के साथ भी बदतमीजी की। ये बीसीबी की आचार संहिता के तहत लेवल-3 के तहत एक क्राइम है। इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक्शन लेते हुए उन्हें 3 मैचों के लिए सस्पेंड किया और 5 लाख टका यानी करीब 4.2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
This is a proper recording of Bangladesh national cricketer #ShakibAlHasan's antics on the pitch.
He has since apologized for his behavior.
But the question is: Will the Bangladesh Cricket Board let him go with just an apology?pic.twitter.com/IqkfOFzQQ3— Soumyadipta (@Soumyadipta) June 11, 2021
दरअसल ढाका प्रीमियर लीग 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शाकिब अल हसन एक बार नहीं बल्कि दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे। इस मैच में शाकिब गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा देकर अंपायर से आउट की अपील की, लेकिन अंपायर में मना कर दिया। जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लात मारी। इतना ही नहीं शाकिब ने इसी मैच में एक बार फिर गुस्सा दिखाया और अंपायर पर चिल्लाते हुए आए। जिसके बाद गुस्से में उन्होंने हाथों से स्टंप उखाड़ दिए और मैदान पर फेंक दिए।
शाकिब को अपने इस रवैये के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि शाकिब अल हसन के बाद अब उन अंपायरों के खिलाफ भी कार्रवई होगी, जिनके साथ इस खिलाड़ी ने बदतमीजी की थी। दरअसल, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका प्रीमियर लीग में पक्षपाती अंपारिंग के आरोप की जांच करने के समिति गठित की है। बीसीबी प्रमुख ने कहा कि चूंकि उन्हें किसी क्लब या खिलाड़ियों से पक्षपाती अंपारिंग की आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए उन्होंने समिति का गठन किया है जो 12 क्लबों के साथ बात करेगी और जानकारी जुटाएगी।