IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के आगाज़ में अब 15 दिनों से भी कम का वक्त रह गया है। आईपीएल 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगी। नए सीज़न के आगाज़ से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने हाल ही में विवादों में रहने वाले 'सॉफ्ट सिग्नल' (Soft Signal) के नियम को आईपीएल 2021 से हटाने का फैसला लिया है।
इसके साथ ही थर्ड अंपायर को अब मैदानी अंपायर के 'शॉर्ट रन' और 'नो-बॉल' के निर्णय को भी बदलने का अधिकार होगा। बताते चले कि, ऑन फील्ड अंपायर क्लोज कैच की सलाह लेने के लिए थर्ड अंपायर का रुख करते वक्त उसे सॉफ्ट सिग्नल भी बताना होता है। पहले अगर अंपायर किसी फैसला थर्ड अंपायर को रेफर करता था, तो सॉफ्ट सिग्नल के तहत पहला फैसला ही मान्य होता था, लेकिन अब आईपीएल के इस सीजन में ऐसा नहीं होगा।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 में भारतीय पारी के दौरान जब सूर्यकुमार यादव 57 रनों पर बैटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने तेज गेंदबाज सैम कर्रन की गेंद पर स्कूप शॉट खेला। गेंद डीप फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान की तरफ गई और उन्होंने कैच लेने का दावा किया। हालांकि कैच क्लीन नहीं था, इसलिए मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी।
लेकिन नियम के तहत मैदानी अंपायर को अपना फैसला भी बताना होता है और अंपायर ने अफने फैसले में सूर्यकुमार को आउट करार जिया। इसके बाद जब तीसरे अंपायर ने कई बार टीवी रिप्ले देखा, लेकिन उसे कैच पकड़े जाने का कोई साफ सबूत नहीं मिला। इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने फैसला मैदानी अंपायर के हिसाब से दिया और सूर्यकुमार को पवेलियन लौटना पड़ा जबकि टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद जमीन को छू गई थी।