Hindi News

indianarrative

PAK vs SA: बड़बोले पाकिस्तान की शर्मानाक हार, 14 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका ने ठोंक दिए 141 रन

South Africa beat Pakistan by 6 wickets

चार मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने हरा कर सीरीज को बराबर कर लिया है। इस मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जोहानेसबर्ग में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को 14 ओवर में ही धो डाला। इस जीत के साथ ही उसने 4 मैचों की सीरीज में शानदार ढंग से वापसी कर ली। दक्षिण अफ्रीका की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इस समय भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका की ऐसी टीम से है, जिसे बी टीम कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए। उसकी ओर से सिर्फ बाबर आजम (50) और मोहम्मद हफीज (32) ही 20 से ज्यादा रन बना सके। कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक जरूर बनाया लेकिन उनकी टीम साथ नहीं दे पाई। पाकिस्तानी कप्तान ने 50 रन बनाने के लिए इतनी ही गेंदें खेलीं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे और लिजाड विलियम्स ने 3-3 विकेट झटके।

पहले टी20 मैच में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे टी20 मैच में बराबरी करने का मौका नहीं गंवायाष उसने महज 14 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी ओर से ओपनर एडेन मार्करम ने 30 गेंद पर 54 रन की जोरदार पारी खेली। जॉर्ज लिंडे को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।