दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापस आने को लेकर लगातार बातें होती रही है। इस कड़ी में अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि, एबी डिविलियर्स संन्यास से वापस नहीं आएंगे। बोर्ड की ओर से कहा गया कि डिविलियर्स से इस बारे में बात की गई है। इसमें उन्होंने वापसी करने से इनकार कर दिया।
डिविलियर्स ने साल 2018 में संन्यास का ऐलान किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि वर्कलोड के प्रेशर के चलते वे इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे हैं। लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद डिविलियर्स की प्रोटीयाज टीम में वापसी की बातें चलने लगी थी। जिसपर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को खुद सामने आकर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से कोशिशों में लगा हुआ था कि एबी संन्यास वापस लेकर दोबारा टीम के साथ जुड़े। लेकिन उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह वापसी नहीं करेंगे।
इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से भी कहा गया था कि वापसी को लेकर डिविलियर्स से बात की जाएगी। उनकी सहमति के बाद ही आगे कदम उठाया जाएगा. डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 के दौरान अप्रैल में कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगर वे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं तो यह शानदार बात रहेगी. टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है.
डिविलियर्स आखिरी बार आईपीएल में खेलते नजर आए थे। RCB ने इस सीजन में अपने पहले सात मैचों में से पांच जीते और टूर्नामेंट के निलंबित होने से पहले टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर थी, जिसमें डिविलियर्स का बड़ा रोल था। सात मैच में डिविलियर्स ने 207 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल था।