Hindi News

indianarrative

IPL2021: बीसीसीआई के आगे झुकी क्रिकेट वेस्टइंडीज, CPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जान लें कब और कहां होगें बचे मैच

IPL 2021

क्रिकेट के फैंस के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल के बचे हुए मैच अब तय समय पर होंगे। आईपीएल की राह में जो सबसे बड़ा रोड़ा था वो दूर हो गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुरोध पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के शेड्यूल में बदलाव करने पर राज़ी हो गया है। ऐसे में अब बचे हुए मैच आसानी हो पाएंगे।

दरअसल, सीपीएल के आगामी सीज़न का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच तय था। लेकिन भारतीय बोर्ड चाहता था कि क्रिकेट वेस्टइंडीज सीपीएल का समापन 19 सितंबर से पहले करे, और इसीलिए उसने आधाकारिक तौर पर आईपीएल 2021 के बाकी मैचों की तारीखों का एलान नहीं किया था।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एलान कर दिया है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने अभी इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन होगा। लेकिन इसके लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव जरूरी था।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शेड्यूल में बदलावों की पुष्टि करते हुए क्रिकबज से कहा कि वेस्टइंडीज बोर्ड नहीं चाहता है कि सीपीएल की वजह से आईपीएल के आयोजन में किसी भी प्रकार की बाधा हो। आईपीएल के आयोजन को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज हर मदद करने के लिए तैयार है।