Hindi News

indianarrative

हरभजन सिंह ने मांगी माफी, कहा- मैं तो देश का सच्चा सिपाही, 20 साल तक बहाया खून और पसीना

हरभजन सिंह ने मांगी माफी

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और अंत में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है। दरअसल, हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले की एक फोटो लगातार श्रद्धांजली दी। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए। इसी के बाद उन्होंने मांफी मांग ली है, भज्जी ने कहा है कि, उन्होंने भारत के लिए 20 साल अपना खून-पसीना बहाया है और कभी भी ऐसी किसी बात को सपोर्ट नहीं करेंगे, जो भारत के खिलाफ हो।
 
हरभजन सिंह ने अपने माफीनामे में लिखा कि, 'मैंने कल जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी, उसके लिए सफाई देता हूं और माफी मांगता हूं। यह एक व्हाट्सऐप फॉरवर्ड था, जो मैंने जल्दी में बिना समझे और बिना यह जाने शेयर कर दिया कि इसका मतलब क्या है।' यह मेरी गलती थी और मैं इसको स्वीकार करता हूं। इस पोस्ट में जो तस्वीर है, मैं उन लोगों को किसी भी तरह से सपोर्ट नहीं करता हूं।

इसके आगे भज्जी ने लिखा कि, मैं सिख हूं, जो देश के लिए लड़ेगा, ना कि देश के खिलाफ। देशवासियों की भावनाएं आहत करने के लिए मैं बिना किसी शर्त माफी मांगता हूं। अपने देशवासियों के खिलाफ मैं ना किसी ग्रुप को सपोर्ट करता हूं और ना ही कभी करूंगा। मैंने इस देश के लिए 20 साल खून और पसीना बहाया है, मैं कभी किसी ऐसी बात को सपोर्ट नहीं करूंगा, जो भारत के खिलाफ होगी। जय हिंद'
 
कौन है जरनैल सिंह भिंडरावाले
जरनैल सिंह भिंडरावाले की गिनती खालिस्तानी आतंकी के रूप में होती है। खालिस्तानी नेता भिंडरावाले 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया था। 1 जून, 1984 को अमृतसर की सरजमीं पर विश्वप्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर पर फौजी कार्यवाही की विधिवत प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसी ऑपरेशन के तहत स्वर्ण मंदिर को नुकसान पहुंचा, ढेरों जानें गईं। भिंडरावाले भी मारा गया। इसे अंजाम देने वालीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जान भी इसी ऑपरेशन के चलते 31 अक्टूबर 1984 को गई।