Hindi News

indianarrative

भारतीय क्रिकेटर्स पर कोरोना का साया, सचिन के बाद इरफान पठान समेत कई प्लेयर्स हुए संक्रमित

इरफान पठान भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं

भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है। कोरोना का साया भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों पर देखने को मिल रहा है। अब बड़े भाई यूसुफ पठान के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाद रहे इरफान पठान भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं।  इरफान ने सोमवार 29 मार्च की रात अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। इरफान ने बताया कि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन संक्रमण के कारण उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। इरफान ने साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से खुद की कोविड-19 जांच कराने का आग्रह भी किया। दो दिन पहले ही इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इरफान अपने भाई यूसुफ के साथ हाल ही में खत्म हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट (Road Safety World Series) में खेल रहे थे।

 

इससे पहले पहले भारतीय बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने रविवार को कहा था कि वो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और इस समय होम क्वारंटीन में हैं। वह 'रोड  वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट' में संक्रमित होने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गए थे। उनसे पहले शनिवार को सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय ऑल राउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे।

 

आपको बता दें कि इरफान पठान हाल ही में रायपुर में खेली गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे, जिसमें भारत समेत अलग-अलग देशों के पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे थे। भारतीय टीम (इंडिया लेजेंड्स) का नेतृत्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कर रहे थे। इंडिया लेजेंड्स ने ये टूर्नामेंट जीता था। हालांकि, इस टूर्नामेंट में खेलने वाली भारतीय टीम से अभी तक कोरोना संक्रमण का ये चौथा मामला आया है। सबसे पहले शनिवार को सचिन ने ही खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी।