Hindi News

indianarrative

IPL 2021 से पहले Dhoni को लगा बड़ा झटका- CSK का ये खिलाड़ी हुआ घायल

IPL 2021 से पहले Dhoni को लगा बड़ा झटका

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान रद्द हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों का आगाज अब एक बार फिर से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों ने कम कस ली है। आईपीएल के बचे हुए बाकी के मैच 19 सितंबर से UAE में शुरू हो रहे हैं, जिसके लिए लगभग सारी टीमें UAE पहुंच चुकी हैं, और कुछ खिलाड़ी टीम को मैच के दौरान या फिर कुछ समय बाद ज्वाइन करेंगे। तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स भी इस वक्त यूएई में जमकर पसीने बहा रही है। लेकिन माही को एक बड़ा झटका लगा है।

खबरों की माने तो टीम का इनफॉर्म खिलाड़ी चोटिल हो गया है जो CSK के कप्तान एमएस धोनी के लिए किसी बड़े धक्के से कम नहीं है। ये चोटिल खिलाड़ी फिलहाल UAE में टीम के साथ नहीं है बल्कि वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना दम दिखा रहा है। अब तक बतौर कप्तान शतकीय और अर्धशतकीय दोनों ही तरह की पारियां खेल चुका है। दरअसल, फाफ डुप्लेसी को ग्रोइन इंजरी हुई है, यो चोट उन्हें CPL 2021 में रविवार को खेले सेंट लुसिया और बारबाडोस रॉयल्स के मुकाबले से पहले लगी थी।

डुप्लेसी के चोट लगने के बाद से अब सवाल होने लगे हैं कि, क्या IPL 2021 के शुरू होने तक वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे या नहीं। अगर डुप्लेसी फिट हो गए तो ठीक नहीं तो CSK की मुसीबतें बढ़ सकती है। डुप्लेसी ने IPL के पहले फेज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।

बताते चलें कि, फाफ डुप्लेसी के छोट लगने के सबसे ज्यादा CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चिंता बढ़ गई है। इस वक्त धोनी की टीम जमकर पसिने बहा रही है। IPL 2021 के पहले फेज में खेले 7 मैचों में डुप्लेसी ने 64 की औसत से 320 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 95 रन का है।