IPL 2021सीजन का आज दूसरा मैच है। आज मैच गुरु और चेले के बीच है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने-सामने हैं चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) की टीमें हैं। दिल्ली की टीम पिछले सीजन में रनरअप रही थी। फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने फैफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सैम कुरेन और डवेन ब्रावो को चार विदेशी खिलाड़ी के रूप में इलवन का हिस्सा बनाया है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो इंग्लिश खिलाड़ी आज डेब्यू करने जा रहे हैं। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली ने इंग्लैंड के दो ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और टॉम करन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
Two debutants for @DelhiCapitals and a special cap for @MishiAmit who is all set to play his 100th T20 game for #DC#VIVOIPL #CSKvDC pic.twitter.com/2b8cnQTFh5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021
जैसा कि दोनों टीमों का लीग में इतिहास का फर्क है, वैसा ही फर्क दोनों टीमों की आपसी टक्कर का भी है। दोनों टीमें जब भी एक-दूसरे से भिड़ी हैं, तो CSK का पलड़ा हमेशा भारी रहा है और आंकड़े इसके गवाह हैं। 23बार टकराने के बाद CSK ने 15जबकि DC ने सिर्फ 8मुकाबले जीते हैं।
The wait ends!
Ladies and gentlemen, @msdhoni has arrived at the Wankhede Stadium with his trademark smile.😊. #VIVOIPL #CSKvDC pic.twitter.com/cNNVPpJouz— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021
पहला मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने के बाद क्रिकेटप्रेमी कई पहलुओं से इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बड़ी वजह फैंस का लंबे समय बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को लंबे समय बाद देखने का इंतजार है। धोनी पिछले संंस्करण में न पूरी तरह फिट दिखायी पड़े थे और न ही बल्ले के साथ लय में। वहीं, एक वजह दिल्ली की कप्तानी संभालने के लिए तैयार युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नए रूप को भी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडु, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन और मोईन अली.
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान), अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन और टॉम करन.