Hindi News

indianarrative

IPL 2021, CSK vs KKR: वानखेड़े में फाफ डुप्लेसी का आया तूफान, शतक से चूके, कोलकता सामने 221 का सुपर टारगेट

IPL 2021, CSK vs KKR

आईपीएल के दूसरे मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220  रन बना दिया है। कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई के दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका 115 के स्कोर पर लगा। वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर ऋतुराज गायकवाड़ बाउंड्री पर कैच आउट हुए। चेन्नई के इस ओपनर ने 42 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। ऋतुराज ने सीजन में अपनी पहली और IPL में चौथी फिफ्टी लगाई। वहीं डुप्लेसिस ने नाबाज 95 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट चटकाया।

चेन्नई की टीम ने विदेशी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, लुंगी एनगिडी और सैम करन को शामिल किया। वहीं, कोलकाता की प्लेइंग-11 में कप्तान ओएन मोर्गन समेत आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और सुनील नरेन शामिल हैं।

दोनों टीम

कोलकाता: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, लुंगी एनगिडी, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।