मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज से IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। महेंद्र सिंह धोनी की CSK ने मुंबई के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा। जलाब में मुंबई ने सिर्फ 136 रनों पर समेट कर रह गई। CSK ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है। आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी, लेकिन ब्रावो ने 2 विकेट लेने के साथ ही सिर्फ 3 रन दिए और टीम को बड़ी और अहम जीत दिलाई। इसके साथ ही CSK छठां मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुंबई के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई की तेज गेंदबाजी की जोड़ी- ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्न ने पहले 6 ओवरों में ही सिर्फ 2 रन पर 4 विकेट गिरा दिए। दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिया है। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला। आखिरी ओवरों में ड्वेन ब्रावो की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी ने CSK को इस चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की लाज बचाते हुए एक धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने आखिरी ओवर में चौके और छक्के की मदद से टीम के स्कोर को 156 तक पहुंचाया है। ब्रावो की धमाकेदार पारी का 20वें ओवर में अंत हो गया है। बुमराह की गेंद पर ब्रावो ने बाउंड्री पार मारने की कोशिश की लेकिन वो कैच आउट हो गए।
चेन्नई की टीम में फाफ डु प्लेसी, मोइन अली, डेवयन ब्रावो, जोश हेजलवुड के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सैम करन इस मैच में चेन्नई के लिए नहीं खेल रहे हैं। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पहले चरण में सात मैचों में से पांच मैचों में जीत हासिल की थी जो दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियन्स ने सात मैचों में से चार में जीत हासिल कर चौथे स्थान पर है।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
कायरन पोलार्ड, क्विंटन डी कॉक, इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस
एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, डेवयान ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड