Hindi News

indianarrative

IPL 2021, RCB vs CSK: वानखेड़े में धोनी और विराट की भिड़ंत, कौन लगाएगा जीत का पंच? ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

IPL 2021

आईपीएल के 14वें मैच में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। दोनों टीम ने अभी तक आईपीएल में शानदार पर्दशन किया है। आरसीबी ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। दूसरी तरफ सीएसके ने पहला मैच गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आरसीबी (RCB) ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वह अपना यही प्रदर्शन जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है।

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक (2008-2020) 26 मुकाबले हुए हैं। चेन्नई ने 16, जबकि बेंगलुरु ने 9 में जीत हासिल की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले 5 मैचों में चेन्नई ने बेंगलुरु को 3 बार मात दी। आरसीबी की बल्लेबाजी कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और आस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है। पडिक्कल की अच्छी फार्म से भी टीम को लाभ मिला है। आरसीबी के बल्लेबाजों का हालांकि अब दीपक चाहर से सामना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने प्रभाव छोड़ा है लेकिन अब उनका सामना सीएसके से हैं जिसके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और शुरू में विकेट गंवाने से वह दबाव में नहीं आती है।

सीएसके (CSK) भी लगातार तीन जीत से उत्साह स ओतप्रोत है और ऐसे में आरसीबी के लिये काम आसान नहीं होगा। कोहली और प्रतिभाशाली देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मैच में रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और ये दोनों सीएसके के विविधतापूर्ण आक्रमण के सामने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। आरसीबी ने इस सत्र में अच्छी शुरुआत की है और कोहली लंबी अवधि की लीग में निरंतरता बनाये रखने के महत्व को समझते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लिंगी नगिदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित XI: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, डैनियल सैम्स / केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहलप