बर्मिंघम में आज से कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। भारत के सभी खिलाड़ी आज जबरदस्त एक्शन में नजर आए और लगभग सभी खेलों में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की। इसकी क्रम में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने आज ग्रुप 2के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। आज मोनिका बत्रा की अगुवाई में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में खिताब की रक्षा का अभियान जीत के साथ शुरू किया। महिला युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और रीत टेनिसन ने दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवडर्स और डेनिशा पटेल को 11-7, 11-7, 11-5से हराकर भारत को बढत दिलाई। इसी तरह जब बेड मिंटन के मुकाबले शुरु हुए तो भारत के पुरुष वर्ग में श्रीकांत किदांबी और महिला वर्ग में पीवी सिंधु ने पाकिस्तानियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिय
इससे पहले बेडमिंटन में कॉमनवेल्थ चैंपियन मोनिका बत्रा ने मुसफिक कलाम को पहले एकल मैच में 11-5, 11-3, 11-2से हरा दिया। मोनिका बत्रा पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी। वहीं अकुला ने दूसरे एकल में पटेल को 11-5, 11-3, 11-6से हराकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी है।
वहीं देखा जाएं तो बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स लंदन ओलंपिक 2012 के बाद सबसे बड़ा और खर्चीला खेल बनने जा रहा है। क्योंकि लंदन ओलंपिक खेलों के ठीक 10 साल बाद फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के साथ ही 11 दिन तक चलने वाले खेलों की शुरुआत भी हो गई है, जिसमें 72 देशों के 5000 से अधिक खिलाड़ी 15 स्थलों पर 19 खेलों की 280 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश कर रह हैं।