Hindi News

indianarrative

क्या IPL 2021 टाला जाएगा? पडिक्कल के बाद RCB का तेज गेंदबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव

Daniel sams

आईपीएल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना के मामले आईपीए पर भी असर डाल रहे हैं। अब कोरोना की चपेट में खिलाड़ी भी आने लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सेम्स कोरोनावायरस पॉजीटिव हो गए हैं। बुधवार (7 अप्रैल) को फ्रैंचाइजी की इस बात की जानकारी दी गई है। इसके पहले टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

सैम्स 3 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सात नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जुड़े थे। लेकिन आईपीएल की गाइडलाइंस के तहत आवश्यक टेस्टिंग में वह पॉजिटिव आ गए हैं। यह टीम होटल में किया गया दूसरा टेस्ट था।

 

आरसीबी ने अपने इस बयान में आगे कहा गया है, 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेडिकल टीम लगातार डेनियल सेम्स के साथ संपर्क में है और लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही ही बीसीसीआई के प्रोटोकॉल्स का भी पालन किया जा रहा है।'

2020 में बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल भी पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके थे। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कोरोना संक्रमण के शिकार हुए सलामी बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडिक्कल का दूसरा टेस्ट रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया है। पडिक्कल का रिपोर्ट 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आया था।