Hindi News

indianarrative

IPL 2021 DC vs MI: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दिल्ली ने हराया, हार का सिलसिला तोड़ 6 विकेट से जीता मैच

IPL 2021

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ अपने हार के सिलसिले को तोड़ दिया है। दिल्ली की मुंबई पर 6 विकेट से शानदार जीत में धवन और मिश्रा जी मैच के हीरो बने। धवन ने जहां 45 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं अमित मिश्रा ने 4 विकेट लेकर मैच का पासा दिल्ली की ओ मोड़ दिया। मुंबई के 138 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

इसके पहले  इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की बैटिंग ने एक बार फिर निराश किया और 20 ओवरों में सिर्प 137 रन ही बना सकी। कप्तान रोहित शर्मा (44) के अलावा और कोई बल्लेबाज दम नहीं दिखा पाया। दिल्ली के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के मुंबई के पूरे मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। मिश्रा ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

मिश्रा जी के अलावा आवेश खान को 2 विकेट मिला। वहीं, स्टोइनिश, रबाडा और ललित यादव के खाते में एक विकेट आए। दिल्ली के दिग्गज अमित मिश्रा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है और अभी तक 4 विकेट लेने में सफल हो गए हैं। मिश्रा जी ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, पोलार्ड और ईशान किशन जैेसे बल्लेबाज को आउट कर मुंबई की टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया है। पोलार्ड के रूप में मुंबई को छठा  झटका लगा। विस्फोटक बल्लेबाज पोलार्ड को मिश्रा जी ने अपनी गुगली में फंसाया और पवेलियन की राह दिखाई। 84 रन के स्कोर पर मुंबई को छठा झटका लगा।

ईशान किशन 26 रन बनाने के बाद आउट हुए। इससे पहले  मुंबई को पहला झटका डिकॉक के रूप में 9 रन के योग पर लगाा था लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्य़कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की  और टीम को संभाला। लेकन 67 रन पर सूर्यकुमार यादव आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकन  इसके बाद अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और एक ही ओवर में रोहित और हार्दिक को आउट कर मुंबई को फिर से बैकफुट पर पहुंचा दिया। रोहित शर्मा 30 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अगली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या बिना रन बनाए पवेलियन लौटे। मुंबई चौथा झटका 77 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद क्रुणाल पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए ललित यादव की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका 81 रन के योग पर लगा। क्रुणाल केवल 1 रन ही बना सके।