Hindi News

indianarrative

IPL 2021: धवन का धमाका, मयंक-राहुल पर भारी पड़े गब्बर, दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदा

shikhar dhawan DC

शिखर धवन की शानदार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 92 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसके कारण  दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने IPL 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट के 11वें में मैच में दिल्ली को 196 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने चार विकेट खोकर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया था। उसके लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए थे। यह दिल्ली की तीन मैचों में दूसरी जीत है और अब वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है। वह सातवें नंबर पर है। पंजाब किंग्स से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पांच ओवर में ही 50 रन ठोक दिए। धवन और शॉ दोनों ने पंजाब के तेज गेंदबाजी आक्रमण को निशाने पर लिया। मोहम्मद शमी और झाए रिचर्डसन के पास इन दोनों बल्लेबाजों का कोई तोड़ नहीं था। ऐसे में दिल्ली ने पावरप्ले का खात्मा एक विकेट पर 62 रन के साथ किया। इस दौरान शॉ के रूप में पंजाब को इकलौती कामयाबी मिली। वे 17 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 32 रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह के शिकार बने। अर्शदीप की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे क्रिस गेल को कैच दे बैठे।

शतक से चुक गए धवन

 पृथ्वी शॉ जाने के बाद भी धवन के रनों की रफ्तार तेज रही। उन्होंने लगातार बाउंड्री बटोरना जारी रखा। लेकिन दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ को रन बनाने में काफी दिक्कत हुई। फिर राइली मेरेडिथ ने रिचर्डसन के हाथों स्मिथ की पारी का अंत किया। वे नौ रन बना सके। अब कप्तान ऋषभ पंत मैदान में थे। इसी बीच धवन ने राइली मेरेडिथ के ओवर में लगातार तीन चौके उड़ाए और 90 रन पर पहुंच गए। लेकिन अगले ओवर में स्वीप शॉट लगाना चाहा और लेकिन धीमी गेंद ने उन्हें धोखा दिया और वे बोल्ड हो गए। धवन ने 49 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से 92 रन की पारी खेली।