Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: धोनी की टीम CSK को UAE में उतरने की मंजूरी नहीं, कैसे होगा IPL 2021 के बचे हुए मैच?

IPL 2021

आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में खेला जाना है। इसके लिए शेड्यूल भी आ गया है। टीमें तैयारियां भी शुरू कर दी है। धोनी की टीम सीएसके के सदस्य चेन्नई में जमा हो गए हैं। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स यहीं से 13 अगस्‍त को दुबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रही है, मगर उनकी इस योजना को झटका लग सकता है। सीएसके को अभी तक UAE की सरकार से दुबई में उतरने की अनुमति  नहीं मिली है।

खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने कहा, 'हमें यूएई में उतरने के लिए वहां की सरकार की मंजूरी की जरूरत है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ी यहां क्‍वारनटीम हैं। उन्‍होंने कहा कि टीम को विश्‍वास है कि उन्‍हें बुधवार को यूएई में उतरने की अनुमति मिल जाएगी और वे शेड्यूल के अनुसार 13 अगस्‍त को यूएई के लिए उड़ान भर लेंगे। 

बता दें कि शेड्यूल के अनुसार, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुआत होगी। इसके बाद मैच अबु धाबी में शिफ्ट जाएंगे, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा।