टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम को एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ मिलेगा। धोनी बतौर मेंटर टीम के साथ रहेंगे। इसका ऐलान कल बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने कर दिया। लेकिन ये सवाल उठ रहा है कि धोनी टीम के साथ जुड़ने के लिए मान कैसै गए? इसका सुलासा कल जय शाह ने किया।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि किस तरह से उन्होंने धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर बनने के लिए राजी किया। शाह ने टीम चयन के बाद बताया कि उन्होंने इस मामले में धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री और पूरी टीम मैनेजमेंट से बात की थी और सभी इसे लेकर सहमत थे।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद शाह ने वर्चुअल मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जहां तक धोनी की बात है तो मैंने उनसे दुबई में बात की थी। उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटॉर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की। सभी इस पर सहमत हैं। बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, 'मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप कप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं।
"Former India Captain @msdhoni to mentor the team for the T20 World Cup" – Honorary Secretary @JayShah #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे कप जीता है। ऐसे में धोनी का अनुभव और उनका दिमाग टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ही धोनी आईपीएल के अलावा हर तरह की क्रिकेट से किनारा कर लिया था। वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ने से पहले धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में नजर आएंगे।