भारतीय टीम इंग्लैंड के रवाना हो गई है। इंग्लैंड जाने से पहले कप्तान कोहली और कोच रवी शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक सवाल से विराट कोहली थोड़े से भड़क गए। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ( World Test Championship Final) से पहले तैयारियों का पूरा वक्त नहीं मिलेगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड (England vs New Zealand Test Series) में दो मैचों की सीरीज खेल चुकी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कीवी टीम की स्थिति थोड़ी मजबूत होगी। लेकिन कोहली ने इस बात पर साफ और सीधी बात की।
कोहली ने कहा, 'अगर आपको लगता है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है तो फ्लाइट पर ही मत चढ़ो।' कोहली का मानना है कि दोनों टीमें बराबर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी एक टीम को मजबूत बताना सही नहीं होगा। कोहली ने कहा, 'हम फ्लाइट में यह सोचकर चढ़ेंगे कि हम हर आयाम में न्यूजीलैंड के बराबर हैं।' कोहली हर दौरे की ऐसी ही तैयारी करते हैं। वह अपनी टीम को जीत की मानसिकता के साथ उतरने के लिए प्रेरित करते हैं। वह साथियों को कहते हैं कि उन्हें विपक्षी टीम के दबाव में नहीं आना चाहिए। कोहली विपक्षी टीम को किसी तरह का कोई अडवांटेज नहीं देना चाहते।
आपको बता दें कि न्यूजीलैड ने बुधवार से ही इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज किया। भारतीय टीम ने पिछले साल न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से भी न्यूजीलैंड का पक्ष मजबूत कहा जा रहा है। भारतीय टीम दूसरी ओर बहुत कम प्रैक्टिस और बिना किसी प्रैक्टिस मैच के फाइनल मैच में उतरेगी। टीम 10 दिन का क्वॉरनटीन बिताने के बाद फाइनल मैच खेलेगी। टीम को तैयारी का भी बहुत ज्यादा मौका नहीं मिलेगा।