दुबई हवाई अड्डे पर 31 भारतीय मुक्केबाजों के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम भी मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि ईंधन की कमी के कारण ऐसा किया गया। इस दौरान क्लीयरेंस कन्फ्यूजन की वजह से विमान को आधे घंटे की देरी से लैंडिंग की अनुमति मिली। हालांकि, सभी मुक्केबाज सुरक्षित हैं।
स्पाइसजेट का यह SG 142 विमान भारतीय बॉक्सिंग टीम को दिल्ली से दुबई ले जा रहा था। इसी बीच में ईंधन की कमी हो गई, जिसके कारण विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग में संशय को लेकर विमान को निर्धारित समय से अधिक हवा में रहना पड़ा। वहीं, स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि टीम सही सलामत दुबई पहुंच गई है।
खबरों की माने तो टीम के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इस दौरे की स्वीकृति के पत्र को लेकर कुछ भ्रम था, जिसे अंतत: यूएई में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया। विमान को कुछ अधिक समय हवा में रहना पड़ा लेकिन अब मुक्केबाज अपने होटल पहुंच गए हैं।' भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने बयान जारी करके यूएई में भारतीय राजदूत को उनकी सहायता के लिए धन्यवाद दिया लेकिन यह नहीं बताया कि विमान की लैंडिंग में विलंब क्यों हुआ।
मामले की जांच कर रहे इंडियन एविएशन के अधिकारी ने बताया कि जब पायलट ने रास अल खैमा को जानकारी दी और उनसे लैंडिंग की इजाजत मांगी, तो उन्होंने कहा कि आपकी फ्लाइट को UAE में लैंडिंग की इजाजत नहीं है। हालांकि, इमरजेंसी कंडिशन के बारे में बताए जाने के बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने लैंडिंग की इजाजत दी। लैंडिंग के वक्त फ्लाइट में बस 2 टन ईंधन मौजूद थी। एक सीनियर सिविल एविएशन ऑफिसर ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।
बताते चले कि, एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंची है। इस टूर्नामेंट का आयोजन शुरुआत में भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे दुबई में स्थानांतरित किया गया। पुरुष और महिला मुक्केबाजों की यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी।