Hindi News

indianarrative

ENG vs NZ: न्यूजीलैण्ड एक और आफत, केन विलियमसन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज वाटलिंग भी बाहर, इंग्लैण्ड टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरा

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट ड्रॉ खेला था ऐसे में यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच भी है।

इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट लगने की वजह से मैच के बाहर हैं। उनकी जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे हैं, न्यूजीलैंड की टीम के कई खिलाड़ी इस दौरे पर चोट से जूझ रहे हैं। इस मैच के लिए कीवी टीम ने कुल 6 बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भी चोट के कारण टॉस होने से ठीक पहले इस मुकाबले से बाहर हो गए। वाटलिंग की जगह टॉम ब्लंडल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कप्तान केन विलियमस के स्थान पर विल यंग को मौका दिया गया है। वहीं मिशेल सेंटनर के स्थान पर लेफ्टआर्म स्पिनर एजाज पटेल को मौका मिला है, इसके अलावा डेरेल मिशेल, मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट की भी टीम में वापसी हुई है।

वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आज अपने करियर का 162वां टेस्ट मैच खलेंगे। इसके साथ ही वो इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इंग्लैंड की टीम में ऑली रॉबिन्सन की जगह ऑली स्टोन को जगह मिली है.

प्लेइंग XI

England

रोरी बर्न्‍स, डॉमिनिक सिब्ले, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ऑली पोप, डेनियल लॉरेंस, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), ओली स्टोन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

New zealand

टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, नील वेगनर, मैट हैनरी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट.