Hindi News

indianarrative

Eng vs Pak 1st ODI इंग्लैण्ड के नौसिखियों ने पाकिस्तान को धो डाला, पहले बॉलिंग फिर बैटिंग से चांद-तारे का बैंड बजा दिया

Eng vs Pak 1st ODI

इंग्लैंड (England) की सिखियों से भरी टीम ने पहले वनडे में पाकिस्तान (Pakistan) को नौ विकेट से रौंद डाला। इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (42/4) के झटकों ने पाकिस्तान को कार्डिफ में 141रन पर समेटा। फिर ओपनर डेविड मलान (68) और जैक क्रॉली (58) के नाबाद अर्धशतकों से लक्ष्य को एक विकेट गंवाकर 21.5ओवर में हासिल कर लिया। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में उसने 1-0की बढ़त ले ली। दूसरा मैच 10जुलाई को लार्ड्स में खेला जाएगा। पाकिस्तान को पहले वनडे में हराने वाली इंग्लिश टीम के सभी 11खिलाड़ी इंग्लैंड के पिछले मैच से अलग थे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम मुख्य चेहरों के साथ खेली थी। लेकिन कोरोना के चलते उनमें से एक भी उपलब्ध नहीं था।

रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड का इकलौता विकेट ओपनर फिल साल्ट के रूप में गिरा जो सात रन बनाने के बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे। साल्ट के 22रन के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद मलान और क्रॉली के बीच दूसरे विकेट के लिए 120रन की दमदार साझेदारी हुई। मलान ने 69गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाए जबकि क्रॉली ने 50गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 58रन बनाए। क्रॉली का यह पहला ही वनडे मैच था और उन्होंने फिफ्टी के साथ करियर शुरू किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज साकिब महमूद के 42रन देकर चार विकेट के बूते पाकिस्तान को 35.2ओवर में 141रन पर समेट दिया। महज सात वनडे का अनुभव रखने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेक बैठे। पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिए थे। उसके लिए फखर जमां ने 47रन और शादाब खान ने 30रन की पारियां खेलीं। सोहैब मकसूद 19रन बनाकर रन आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 13और शाहिन शाह अफरीदी ने 12रन बनाए। साकिब महमूद के अलावा लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन को दो-दो विकेट मिले।

पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे लेकिन इसके बावजूद इस मैच में उन्होंने एक ओवर फेंका। मुख्य टीम के खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड कामचलाऊ टीम के साथ खेल रही है जिससे इस मैच में पांच खिलाड़ियों ने वनडे में कदम रखा। इंग्लैंड के लिये ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लुईस ग्रेगरी, फिल साल्ट और जॉन सिम्पसन ने वनडे में डेब्यू किया।