Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान की फिर कटी नाक, दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड ने धोया, फैन्स ने बाबर को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान की फिर कटी नाक

पाकिस्तान की जगहसाई जारी है। इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 52 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। हार का सामना करने वाली पाकिस्तान टीम को फैन्स ने आड़े हाथों लिया है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान को दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम ने 52 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन फिलिप सॉल्ट (60) और जेम्स विन्स (56) ने बनाए। वहीं, पहले वनडे मैच में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। जवाब में 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बनाए। नतीजन उसे 52 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे वनडे मैच में 248 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की पहला विकेट महज एक रन के स्कोर पर ही गिर गया जब उसके सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक एक रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद ट्रैक से उतरी पाकिस्तानी टीम अंत तक नहीं संभल पाई, नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते चले गए और दूसरा वनडे मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी है।

ट्विटर पर फैन्स ने पाकिस्तान की इस टीम को जिम्बाब्वे जैसा बताया है। कई खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के चलते इंग्लैंड अपनी नई टीम के साथ इस वनडे सीरीज में खेल रही है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन दोनों ही मैचों में शानदार रहा है। फैन्स ने बाबर आजम की टीम को लेकर कई मजेदार मीम्स शेयर करके भी ट्रोल किया है। हालांकि, मैच में 5 विकेट चटकाने वाले हसन अली की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और उनको टीम में इकलौता दमदार खिलाड़ी बताया जा रहा है। 248 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाक टीम की तरफ से सऊद शकील ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से लुइस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि सकीब महमूद ने दो विकेट अपने नाम किए।