Hindi News

indianarrative

ENG vs PAK: पाकिस्तान का हुआ सूपड़ा साफ, इंग्लैंड की युवा टीम ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

ENG vs PAK

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे मैच में भी हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पाकिस्तान की अनुभवी टीम को इंग्लैंड की युवा टीम ने रौंद कर रख दिया। इंग्लैंड ने मंगलवार को एजबेस्टन में खेले गए तीसरे वनडे मैच मे  332 रनों का लक्ष्य 48 वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विंस ने 102 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की जीत की हीरो रहे जेम्स विंस ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उनके अलावा , लुइस ग्रेगरी ने 77 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं रोक पाए।

इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी नई नवेली टीम के साथ उतरी थी। कई इंग्लिश खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के चलते इंग्लैंड अपनी नई टीम के साथ इस वनडे सीरीज में उतरी थी। बेन स्टोक्स की अगुवाईन भी तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए। बाबर आजम ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ते हुए बाबर ने सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर ने 81 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया।

बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंदों में 74 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडेन कार्स ने पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। इंग्लैंड के जेम्स विंस को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।