Hindi News

indianarrative

ENG W vs IND W: करो या मरो की स्थिति में फंस गईं हैं हिंदुस्तानी छोरियां, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत ही एक रास्ता

ENG W vs IND W

भारतीय महिला टीम के सामने करो या मरो जैसी स्थिति बनी हुई है। पहला वनडे हारने के बाद जीत ही एक मात्र रास्ता है नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगा। मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अगर टॉन्टन आज नहीं जीता तो हो फिर वूस्टरशर में होने वाला आखिरी वनडे जीतकर भी कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए बेहतर है कि मिताली एंड कंपनी आज इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन का वनडे जरूर जीते।

भारत की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में जब उतरे तो पहले वनडे की अपनी गलतियों का भी पूरा ख्याल रखे। ताकि वो आज के मुकाबले में न हो। टॉन्टन में जीत का मौका अच्छा है। भारतीय महिला टीम को यहां पहले खेलने का अनुभव रहा है। और न सिर्फ खेलने का बल्कि जीतने का भी अनुभव रहा है। इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम ने टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 3 हारे हैं। बेशक आंकड़ा इंग्लैंड के फेवर में है पर जीत और हार का फासला बड़ा नहीं है। इसलिए टीम इंडिया के बाउंसबैक की उम्मीद की जा सकती है।

भारतीय टीम ने आज टॉन्टन जीता तो 3 वनडे की सीरीज तो 1-1 की बराबरी पर आएगी ही। साथ ही इस मैदान पर इंग्लैंड के साथ उसका रिकॉर्ड भी 3 हार और 3 जीत के साथ बराबरी वाला हो जाएगा। वनडे सीरीज जीतना है तो इन्हें आज ऐसा करना पड़ेगा। क्योंकि यही एक रास्ता है। इस रास्ते से ही बाजी अपने नाम की जा सकती है। हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि टीम के खिलाड़ी अपना बेस्ट से बेस्ट दें। पिछले मुकाबले में उनके बेस्ट नहीं देने की वजह से ही इंग्लैंड 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रहा है। आज अगर वो बेस्ट देकर टॉन्टन में टनाटन जीत दर्ज करते हैं तो न सिर्फ हिसाब बराबर होगा बल्कि इंग्लैंड पर जो दबाव बनेगा, उससे वूस्टरशर में वनडे सीरीज जीतने की राह आसान हो सकती है।