Hindi News

indianarrative

ENG W vs IND W: T-20 में इंग्लैंड से हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, मिताली की जगह कौन संभालेगा कमान, देखें रिपोर्ट

ENG W vs IND W

भारत और इंग्लैंड (India vs England) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज से T20 का घमासान शुरू है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से होगा। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज नॉर्थैम्पटनशर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला गया इकलौता टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद 3 वनडे की सीरीज पर मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से कब्जा जमाया था। ऐसे में टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

मुकाबला T20 का है, जहां फैसला सिर्फ 20 ओवरों के खेल से होना है। इस फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम की सूरत बदली होगी। और सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में देखने को मिलेगा। जहां मिताली राज की जगह अब हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी। वनडे सीरीज या उससे पहले खेले टेस्ट में हरमन का प्रदर्शन फीका रहा था। T20 सीरीज में उन्हें अपने प्रदर्शन के उस फीकेपन में न सिर्फ धुआंधार पारी का मसाला घोलना होगा बल्कि ऐसा करते हुए टीम को फ्रंटफुट पर लीड भी करना होगा।

हरमनप्रीत का बल्ला वनडे सीरीज में शांत रहा था और वह बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं। वनडे सीरीज में टेस्ट और वनडे की कप्तान मिताली राज एकमात्र बल्लेबाज थीं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है और वह 15 मैच हारी है। इंग्लैंड में भारतीय टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच ही जीता है। हरमनप्रीत ने कोरोना के कारण तैयारियों की कमी और चोट को दोष दिया, लेकिन उन्हें भरोसा है कि टी-20 सीरीज से वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगी।