पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक दो दिन पहले इंग्लिश खेमे में हडकंप मच गया। तीन खिलाड़ी समेत दल के कुल सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद आनन-फानन में पूरी टीम बदल दी गई। श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए वनडे मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिए गए थे, जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन, किसी का नाम नहीं बताया गया है। जिसके बाद अब टीम की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स के कंधों पर है। इसके साथ ही 18 सदस्यीय स्क्वॉड में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।
वैसे तो इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर सीरीज में नियमित कप्तान हैं, लेकिन यहां बेन स्टोक्स इस सीरीज के साथ इंग्लैंड टीम में वापसी करने जा रहे हैं और टीम की कमान संभालेंगे। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार से लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच कार्डिफ में तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। दौरे पर पाकिस्तान को 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।
पहली बार स्टोक्स को मिली वनडे टीम की कमान
इंग्लिश मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा, 'यह नए खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है। 24 घंटे पहले इनमें से किसी ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतने बड़े स्टेज में खेलने का मौका मिलेगा। कुछ खिलाड़ी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दम दिखाते आ रहे हैं। बेन स्टोक्स भी पहली बार वनडे टीम की अगुवाई करेंगे। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, हम वायरस के डेल्टा प्रकार के होने वाले खतरे से अवगत है। जैव-सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने का खतरा है।
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की नई 18 सदस्यीय टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रिडोन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगोरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ऑवर्टन, मैट पार्किंसन, डेविड पेयने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस।