भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। इस हार को इंग्लैंड पचा नहीं पा रहा है। मैच के दौरान कई बार भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बहस हुईं। भारतीय खिलाड़ियों ने जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, जोस बटलर के मौखिक हमलों का जोरदार जवाब दिया। कप्तान कोहली ने अपने आक्रमक रवैये से सबकी बोलती बंद कर दी। अब हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन एक आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति हैं।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके निक कॉम्पटन ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ट्वीट किया, ‘क्या कोहली सबसे ज्यादा गंदी जबान रखने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। 2012 में मुझे उन्होंने जो गालियां दी उन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा जब वह मुझे निशाना बना रहे थे और इस हद तक बढ़ गए थे कि उन्होंने क्रिकेट का नुकसान किया। हालांकि बाद में निक कॉम्पटन अपनी बात से पलट गए और ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन नुकसान हो चुका था। भारतीय फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खुब खरी-खोटी सुनाया।
कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 2012 से 2016 के बीच 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 775 रन बनाए हैं। उनके दादा डेनिस कॉम्पटन ने भी इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेला। उन्होंने 1937 से 1957 के बीच 78 टेस्ट खेले थे।