क्रिकेट की जब भी बात होगी तो इसमें सबसे पहले भारतीय क्रिकेट नाम सर्वप्रथम आएगा। क्योंकि देश में क्रिकेट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में इंडियन टीम के साथ साथ बाकी देशों के खिलाड़ियों को भी दर्शकों का प्यार देखने को मिलता है। और यही वजह है कि पूरी दुनिया में इंडियन क्रिकेट टीम को लेकर दिवाने हैं। अब इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर मेसन माउंट ने भारतीय कप्तान संग दो खिलाड़ियों और इंडियन क्रिकेट को लेकर अपने दिवानेपन के बारे में बताया है।
इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर मेसन माउंट ने कहा है कि वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का खेल करीब से देखने वाले हैं। इससे पता चलता है चेल्सी क्लब के साथ दो दिन पहले चैंपियन का चोला पहनने वाला ये खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी टीम की क्रिकेट का कितना बड़ा दीवाना है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के इस बार दो मिशन होंगे। पहला WTC Final जीतना और दूसरा इंग्लैंड को 5 टेस्ट की सीरीज में शिकस्त देना। भारतीय टीम 2 हफ्ते मुंबई में क्वारंटीन रहने के बाद इंग्लैंड के साउथैम्प्टन के लिए रवाना हो रही है, जहां 18 जून से उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final खेलना है।
भारतीय क्रिकेट को करते हैं फॉलो
इंग्लैंड और चेल्सी क्लब के स्टार मिडफील्डर ने कहा कि उनके लिए भारतीय टीम के सभी मुकाबलों को देख पाना मुश्किल होगा और होता भी है क्योंकि उनके अपने मुकाबलों का शेड्यूल काफी टाइट होता है। लेकिन, उन्हें जब भी फुर्सत मिलता है, वो भारतीय क्रिकेट को फॉलो करते हैं। मेसन माउंट ने कहा कि टीम इंडिया गजब की क्रिकेट खेलती है। उनका गेम देखने में मजा आता है।
उन्होंने पहले तो शुभमन गिल का नाम लिया और फिर वाशिंगटन सुंदर। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ होंगे। साल 2019 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू करने वाले मेसन माउंट ने कहा कि उन्हें गिल और सुंदर दोनों का क्रिकेट खेलने का अंदाज पसंद आता है। ये दोनों कमाल के क्रिकेटर हैं। मैं इनके खेल को फॉलो करते रहता हूं।