श्रीलंका ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वन-डे सीरीज के लिए अपनी 24 सदस्यी टीम का एलान कर दिया है। तमाम उतार चढ़ाव के बाद श्रीलंकाई टीम नौ जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। टीम की कमान कुसल परेरा के हाथों होगी। इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम को तीन टी-20 और इतने ही वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी-20 से होगी।
टीम में नुवान प्रदीप की वापसी हुई है, लेकिन एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल और दिमुथ करुणारत्ने जैसे सीनियर खिलाड़ियों को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है, जिसके बाद से इन तीनों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गए हैं। एशेन बंडारा को छोड़कर बांग्लादेश के दौरे पर जिन खिलाड़ियों को टीम में चुना गया था, सब एक बार फिर टीम का हिस्सा हैं।
Sri Lanka announced 24-member squad for England T20I and ODI series!
READ: https://t.co/heuKOiyq9A#ENGvSL pic.twitter.com/r72ELSKKDR— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 8, 2021
श्रीलंका क्रिकेट ने अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम के खिलाड़ियों को चुन रहा है, पिछले सप्ताह ऐसी खबरों आई थीं कि श्रीलंकाई खिलाड़ी नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम से नाखुश हैं औऱ इसको साइन नहीं करने का फैसला लिया है। यही वजह है कि टीम की घोषणा में भी देरी हुई है। सीरीज का पहला मैच 18 जून को खेला जाना है।
श्रीलंकाई टीम
कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, ओशाडा फर्नांडो, चरित असालंका, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षन, इशान जयरत्ने, दुशमंता चमीरा, इसुरु उडाना, असीता फर्नांडो, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लक्षन संदाकन, अकीला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।